
निकल पड़ा किस ऑर मनुष्य
अहम की लड़ाई में
लड़ना ही है तो क्यूँ नहीं लड़ते
बढती हुई महंगाई से
पेट अपना तो भर लेते हो तुम
अपनी की गई कमाई से
कभी उनका भी तो सोचो
जो डूबे हैं गरीबी की खाई में
थोड़ी मदद अगर उनकी करते हो
तुम्हारे समुंद्र से थोडा जाएगा
पर हर एक बूंद- बूंद से
उनका खाली घड़ा भर जाएगा
--------------------राधा ---------------
No comments:
Post a Comment